नेपाल भैरहवा: तस्करी के सामानों की बड़ी खेप बरामद,बार्डर से तस्करी का भंडाफोड़

नेपाल भैरहवा: तस्करी के सामानों की बड़ी खेप बरामद,बार्डर से तस्करी का भंडाफोड़

नेपाल भैरहवा: तस्करी के सामानों की बड़ी खेप बरामद,बार्डर से तस्करी का हुआ भंडाफोड़
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल- भारत की बॉर्डर पर किस तरह से भारत से नेपाल विभिन्न तरह के सामानों की तस्करी हो रही है इसका खुलासा भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा के पास
अलग-अलग स्थानों से एक ट्रक चावल और एक ट्रक चीनी नेपाली पुलिस ने बरामद कर उसे जप्त कर किया है।
नेपाल पुलिस कि इस बरामदगी ने बॉर्डर पर बैठे जांच एजेंसियों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिए है।
बता दें कि एक ट्रक में 638 बोरा चीनी, दूसरे में 100 बोरा चावल
सीमा शुल्क चोरी करके भारत से नेपाल ले जाया गया। अवैध रूप से लेकर सामान तस्कर अभी ठिकाने लगाने के प्रयास में ही थे कि नेपाल रूपनदेही जिले की सशस्त्र प्रहरी बल ने अपनी गिरफ्त में लेकर जब्त कर लिया है।
सशस्त्र पुलिस उपाधीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि ट्रक समेत बरामद सामान की कीमत बाजार में एक करोड़ 38 लाख, 500 रुपये है। लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका वार्ड नंबर-11 मासीना हुलाकी मार्ग से पश्चिम की ओर जा रहे ट्रक को अंडर-बिलिंग के संदेह में चेक किया गया तो उसमें भारतीय चीनी मिली। ट्रक चालक विनोद थापा, मांडवी ग्रामीण नगर पालिका-3 को गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए राजस्व कार्यालय बुटवल भेजा गया है। जब कि दूसरी बरामदगी रूपनदेही के वार्ड नंबर-4 ओमासतिया ग्रामीण नगर पालिका बसंतपुर के हुलाकी मार्ग पर हुई। इस मार्ग से भैरवा जा रहे ट्रक की तलाशी लेने पर 100 बोरा चावल बरामद हुआ। ट्रक चालक फरार है।
बताते चले कि नेपाल सीमावर्ती जिले में तस्करी के सामानों की बड़ी खेप की बरामदगी के बाद सरहदी सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गया है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे