सोनौली बॉर्डर: करमहिया में तस्करी की 80 बोरी गेहूं बरामद, गोदाम सील
सोनौली बॉर्डर: करमहिया में तस्करी की 80 बोरी गेहूं बरामद, गोदाम सील
-एसडीएम ने छापेमारी कर पकड़ा गेहूं से भरा गोदाम, सील कर कोटेदार से हो रही पूछताछ ।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के करमहिया टोले पर खाद्यान्न से भरे एक गोदाम पर एसडीएम नौतनवा
दिनेश मिश्रा व सोनौली पुलिस ने छापेमारी कर 80 बोरी गेहूं बरामद कर गोदाम को सील कर दिया है।
एसडीएम के छापेमारी के बाद से सरहदी क्षेत्र के तस्करों में खलबली मच गया है।
आज रविवार को एसडीएम नौतनवा को सूचना मिला कि तस्करी के लिए भारी मात्रा में खाद्यान्न सरहदी क्षेत्र के एक गोदाम नुमा घर में छिपाकर रखा गया है।
उक्त सूचना पर एसडीएम प्रभारी कोतवाल सनौली महेंद्र यादव को लेकर शेष फरेन्दा गांव के करमहिया टोला पहुंच कर गोदाम में छिपाकर रखा गया 80 बोरी गेहूं पकड़ लिया। गेहूं सरकारी बोरियों में भरे है और तस्करी के लिए रखे गए थे। जिस गोदाम में गेहूं रखा गया था उसे सील कर दिया गया है। इस मामले में गांव के कोटेदार से पूछताछ चल रही है।
एसडीएम ने बताया की गेहूं तस्करी की सूचना पर छापेमारी की गई थी। जिस मकान में गेहूं रखा था उसने बताया कि गेहूं कोटेदार ने रखवाए हैं।
हालांकि कोटेदार शिवशंकर का कहना है कि गेहूं उसके नहीं हैं। उसे एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
इस संबंध में सोनौली थानाध्यक्ष महेंद्र यादव का कहना है कि एसडीएम के निर्देश पर गोदाम सील किया गया है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।