नौतनवा: विधायक और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने रक्तदान शिविर का किया उदघाटन
नौतनवा: विधायक और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज नौतनवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिबिर का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, तथा नौतनवा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों में फल वितरण किया गया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री के चित्र पर कुमकुम का तिलक लगाकर उनके दीर्घायु होने तथा जन्मदिन की बधाई दी। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले व्यक्तियों के साथ पंकज चौधरी और विधायक ने फोटो खिचवाए।
इसके उपरांत केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा एवं समर्पण पखवारा के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके लिए आज रक्तदान शिविर लगाया गया है। पूरे पखवाड़ा विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान, बृजेश मणि त्रिपाठी, अखिलेश तिवारी, जितेंद्र जायसवाल, विक्की सिंह सलूजा, उमेश जायसवाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महराजगंज- उत्तर प्रदेश।