नौतनवा का विकास कैसे करेंगे भाजपा नेता विक्की सिंह देखें बातचीत
नौतनवा का विकास कैसे करेंगे भाजपा नेता विक्की सिंह देखें बातचीत
नौतनवा की जनता भाग्य विधाता है, भ्रष्टाचार मुक्त विकास चाहती है जनता –-विक्की सिंह सलूजा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा की जनता ने अगर मुझे आशीर्वाद देकर चेयरमैन बनाया तो
भ्रष्टाचार मुक्त विकास होगा।
उक्त बातें आज भाजपा नेता विक्की सिंह सलूजा जो नौतनवा नगर पालिका से संभावित प्रत्याशी हैं, उन्होंने इंडो नेपाल न्यूज़ के हम तो पूछेंगे नामक कार्यक्रम में उपस्थित होकर जनता के सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। और अपनी पहली प्राथमिकता भी बताएं।
इंडो नेपाल न्यूज़ से खास मुलाकात की देखें बातचीत।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।