नेपाल में नगर पालिका,महापालिका चुनाव की तैयारी जोर शोर पर, मधेशीयों द्वारा अस्विकार ——
नेपाल में नगर पालिका,महापालिका चुनाव की तैयारी जोर शोर पर, मधेशीयों द्वारा अस्विकार ——
आई एन न्यूज डेस्क काठमांडू
निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक जिलो में मतदान केंद्र पुनः निर्धारण करने के कार्य को तिब्र गति प्रदान के साथ साथ मतदाताओं के लिए नए परिचय पत्र बनाने और चुनावी जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है ।
देश भर के स्थानीय तहों में तय होने वाले मतदान केंद्रों का विवरण 21 अप्रैल तक उपलब्ध हो जाने के हिसाब से काम हो रहे हैं, ये बात आयोग के प्रवक्ता सूर्य प्रसाद शर्मा ने दी है ।
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि स्थानीय तह के चुनाव के लिए आने वाले वैशाख १० गते मई महीने से निर्वाचन मतदाता शिक्षा सञ्चालन किया जाएगा, जिसमें मतदान करने के तरीके सिखाए जाएँगे ताकि बोगस मतों की तादाद कम से कम हो सके ।
मतदाता शिक्षा के लिए आयोग ने उपसचिवों और अधिकृतों को मिलाकर कुल ३२ लोगों को प्रशिक्षक की तालीम दे चुका है ।
प्रवक्ता शर्मा के मुताबिक मतदाता प्रशिक्षण ले चुके कर्मचारी जिलों में जाकर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देंगे और वे ही स्वयंसेवक वार्डों में जाकर मतदाताओं को मतदान के तरीके बताएँगे ।