नौतनवा: 33 लाख रु० के स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद
नौतनवा: 33 लाख रु० के स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा पुलिस ने बीते शाम को घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर उसके पास से 33 लाख रुपए की मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक गुरुवार की देर शाम को नौतनवा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय सिपाहियों के साथ नगर भ्रमण पर थे कि इसी बीच सूचना मिला की एक युवक कस्बे के बनैलिया मंदिर चौराहे पर घूमते हुए मादक पदार्थ बेच रहा है।
इस सूचना पर थानाध्यक्ष छिप छिपाकर मौके पर पहुंच गए और संदिग्ध युवक को दबोच लिया और जब उसकी गहन तलाशी लिया तो छिपा कर रखा गया 33 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ।
पकड़े गए युवक में अपना नाम प्रवीण शंकर कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर सिंह कुशवाहा निवासी वार्ड नंबर 15 सरोजिनी नगर नौतनवा जिला महाराजगंज बताया।
पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, स्मैक पीने वाला 16 पीस फिल्टर पेपर बरामद किया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा सुनील कुमार राय ने बताया कि 33 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया युवक प्रवीण कुशवाहा को धारा8/22/23 एनडीपीएस एक्ट में न्यायालय भेज दिया गया है। बराबर कितने की कीमत 33 लाख रुपए आकी गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।