ठूठीबारी: नेपाली शराब के बड़ी खेप के साथ, दो गिरफ्तार
ठूठीबारी: नेपाली शराब के बड़ी खेप के साथ, दो गिरफ्तार
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
नेपाल- भारत सीमा के ठूठीबारी पुलिस द्वारा 1290 शीशी नेपाली शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बता दें कि महाराजगंज जिले में पुलिस कप्तान के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी पर रोक तथा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी जयप्रकाश सिंह यादव के नेतृत्व मे अवैध तस्करी पर रोकथाम हेतु गठित टीम के द्वारा लालपुर मंदिर के पास से दो व्यक्तियों की घेराबंदी कर नेपाल के पगडंडी मार्ग के रास्ते साइकिल पर लादकर भारतीय सीमा ले आते समय 12 बोरियों में कुल 1290 शीशी नेपाली शराब के साथ दो अदद साइकिल बरामद कर दोनो व्यक्तियों को दबोच लिया।
बरामद नेपाली शराब के आधार ठूठीबारी पुलिस ने धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया गया ।
नेपाली शराब के साथ पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम मोतीलाल उर्फ खुरचन पुत्र झीनक सहानी ग्राम डिगही तथा दूसरे ने अपना नाम श्रवण साहनी पुत्र दलश्रृंगार ग्राम लम्हुआ थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज बताया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।