नौतनवा: जल संरक्षण जागरूकता के लिए बृजेश मणि ने किया युवाओं को रवाना
नौतनवा: जल संरक्षण जागरूकता के लिए बृजेश मणि ने किया युवाओं को रवाना
नौतनवा कस्बे केप्रत्येक वार्डो में आई लव माई नौतनवा का टीशर्ट पहनकर युवा जल संरक्षण के लिए लोगों को करेंगे जागरूक।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जा रहा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा ने जल संरक्षण अभियान चलाया है।
इस कड़ी में नौतनवा नगर पालिका स्थित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बृजेश मणि त्रिपाठी ने आज वार्ड नंबर 21 में जल संरक्षण को लेकर वार्ड के लोगों से बातचीत की ।
इसके उपरांत उन्होंने 26 सदस्सीय एक टोली को आई लव माई नौतनवा का टीशर्ट पहनाकर सभी वार्डों के लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु उन्हें रवाना किया।
इसके पहले श्री मणि ने सभी के साथ दोनों हाथ उठाकर जल संरक्षण में पूरी तरह से सहयोग के लिए आश्वासन भी लिया और नगर के लोगों से पानी बचाने की अपील की । उन्हेंने पानी की बर्बादी रोकने के लिए भी टिप्स दिए।
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया, संजय पाठक सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।