नौतनवा का विकास कैसे करेंगे भाजपा नेता उमेश जायसवाल देखें उनकी बातचीत
नौतनवा का विकास कैसे करेंगे भाजपा नेता उमेश जायसवाल देखें उनकी बातचीत
नौतनवा की जनता ने आशीर्वाद दिया तो नौतनवा नगर का चौमुखी विकास होगा।
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा की जनता ने अगर मुझे आशीर्वाद देकर चेयरमैन बनाया तो
नौतनवा का चौमुखी विकास होगा।
उक्त बातें आज भाजपा नेता उमेश जायसवाल जो नौतनवा नगर पालिका से संभावित प्रत्याशी हैं, उन्होंने इंडो नेपाल न्यूज़ के हम तो पूछेंगे नामक कार्यक्रम में उपस्थित होकर जनता के सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। और अपनी पहली प्राथमिकता भी बताएं।
इंडो नेपाल न्यूज़ से खास मुलाकात की देखें बातचीत।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।