नेपाल निकाय चुनाव में लगाये जा सकते ह्रै नेपाली सेना—

नेपाल निकाय चुनाव में लगाये जा सकते ह्रै नेपाली सेना---

नेपाल  निकाय चुनाव में लगाये जा सकते ह्रै नेपाली सेना—

आईएन न्यूज काठमाण्डू डेस्क

अर्थमंत्रालय ने स्थानीय नगरपालिका महापालिका के चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम के लिए फिलहाल के लिए नेपाली २ अरब ५९ करोड़ रुपए मुहैया कराए गये हैं ।

गृहमंत्रालय के इस प्रस्ताव पर कि चुनाव के दौरान तकरीबन २० अरब रुपए खर्च होंगे, अर्थ मंत्रालय ने तत्काल इतनी रकम की निकासी की है और इस विषय में सुरक्षा निकायों, गृहमंत्रालय, रक्षामंत्रालय समेत सरोकारी निकायों से बातचीत कर अतिरिक्त रकम क्रमशः मुहैया कराए जाने की जानकारी अर्थसचिव डॉ. शांतराज सुवेदी ने मीडिया को दी  ।

इसी बीच गृहमंत्रालय ने बताया है कि स्थानीय तह के चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंध की तैयारी पूरी हो चु्की है । चुनाव में सेना के जवानो को भी लगाया जा सकता है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे