प्रधानमंत्री को नौतनवा से 2,000 लोग अपने दिल की बात लिख भेज रहे बधाई
प्रधानमंत्री को नौतनवा से 2,000 लोग अपने दिल की बात लिख भेज रहे बधाई
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के विभिन्न गांव के ग्राम प्रधान, भाजपा कार्यकर्ता, एवं वरिष्ठ नागरिकों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन अवसर पर उन्हें बधाई पत्र भेजकर उनके कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं।
डाक से भेजे जा रहे इस बधाई संदेश पत्र को लेकर नौतनवा विकासखंड के ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया आज मंगलवार की सुबह इंडो नेपाल न्यूज़ से एक खास मुलाकात में बताया कि
प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजे जाने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। और नौतनवा विकासखंड से करीब 2000 से अधिक लोग पोस्टकार्ड पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना संदेश लिखकर उन्हें बधाई देते हुए भेज रहे हैं।
बता दें कि नौतनवा नगर पालिका से भी करीब 500 से अधिक लोग पोस्टकार्ड पर अपने दिल की बात प्रधानमंत्री के नाम लिखकर प्रेषित कर रहे हैं। इस कार्य के लिए कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री के अब तक के किए गए कार्यों को लेकर एक तरह से पोस्टकार्ड के माध्यम से लोगों के दिल की आवाज को सुनने का प्रयास किया गया है।
प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजे जाने के लिए ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया जन जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।