सोनौली बॉर्डर: लाखो रुपये की विदेशी शैंपू, टूथपेस्ट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: लाखो रुपये की विदेशी शैंपू, टूथपेस्ट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा नेपाली टूथपेस्ट और शैंपू की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक आज सुबह सोनौली प्रभारी कोतवाल को सूचना मिली की तस्कर विभिन्न तरह के सामानों की एक बड़ी खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। इस सूचना पर प्रभारी कोतवाल महेंद्र यादव एसएसबी के सहयोग से बॉर्डर के पास घेराबंदी कर नेपाल से गट्ठरो की खेप लेकर तस्कर भारतीय सीमा में आते दिखाई दिए। जिस पर जवानों ने उन्हें घेरकर पकड़ने का प्रयास किया और 2 तस्करो को जवानों ने दबोच लिया। पुलिस ने गट्ठरो को खोल कर देखा तो 12 गत्ता पेप्सोडेंट, 21 गत्ता क्लोजअप, आठ गत्ता शैंपू मिला।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव ने बताया कि दो तस्करों को पकड़ कर उनके पास से लाखों रुपए के नेपाली टूथपेस्ट शैंपू बरामद किए गए हैं। दोनों तस्करों के विरुद्ध धारा 111 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग को सौंपा जा रहा है।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।