सोनौली स्टैंड पर बसों से अवैध वसूली का मामला गरमाया, पुलिस ने दो को उठाया

सोनौली स्टैंड पर बसों से अवैध वसूली का मामला गरमाया, पुलिस ने दो को उठाया

सोनौली स्टैंड पर बसों से अवैध वसूली का मामला गरमाया, पुलिस ने दो को उठाया
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा नगर पंचायत सोनौली में स्थित वाहनों के पार्किंग/ स्टैंड पर दिल्ली बस से स्टैंड के नाम पर जबरिया धन उगाही के आरोप में सोनौली पुलिस ने दो युवकों को उठा लिया और पूरे मामले की जांच में एसडीएम नौतनवा सहित पुलिस जांच ने जुट गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सोनौली पुलिस को दिल्ली से एक सूचना आई की
सोनौली पार्किंग स्टैंड पर कुछ दबंग युवक जबरिया बसो से स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं।
इस सूचना पर सोनौली पुलिस पूरे एक्शन में आ गई और स्टैंड के पास दो लोगों को वसूली करते पकड़ लिया और उन्हें उठा ले गई।
पुलिस के एक्शन के बाद पार्किंग स्टैंड- ठेकेदार भी हरकत में आया और अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर पूरे मामले को चर्चा में ला दिया।
हालांकि पुलिस कुछ देर बाद दोनो युवकों को उनके रसीद की जांच कर विधि सम्मत वसूली की चेतावनी के साथ पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी सोनौली ने बताया कि स्टैंड पार्किंग पर नकली रसीद के बदौलत वाहनो से अवैध वसूली की शिकायत दिल्ली से मिली थी। जिस पर 2 लोगों को पकड़ा गया था। लेकिन पैसे की रसीद की जब एसडीएम द्वारा जांच किया गया तो रशीद सही पाया गया। जिसके कारण दोनों युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
इस मामले में प्रभारी कोतवाल सोनौली का कहना है कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कहीं भी किसी भी तरह की अवैध वसूली वाहनों से नहीं होने चाहिए। सरकार की मंशा को सफल बनाने के लिए स्टैंड पर प्रशासन की पूरी तरह से नजर है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे