नौतनवा-माता बनैलिया मंदिर परिसर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा, चोरों ने उड़ा दिया गले से चैन
नौतनवा-माता बनैलिया मंदिर परिसर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा, चोरों ने उड़ा दिया गले से चैन
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा की आराध्य देवी माता बनैलिया मंदिर परिसर में आज उस समय चीख-पुकार मच गया जब एक महिला अपना चैन चोरी हो जाने को लेकर रोने और चिल्लाने लगी। हालांकि पुलिस तत्काल महिला के चैन को ढूंढने और चोर की तलाश में जुट गयी।
बता दें कि शारदीय नवरात्रि के आज अष्टमी के दिन भारत और नेपाल में विख्यात नौतनवा में स्थित माता बनैलिया मंदिर परिसर में आज महिला श्रद्धालुओं का भारी भीड़ लगा हुआ है। माता के दर्शन के लिए महिलाएं काफी लालायित ह्रै और लंबी लाइन लगी हुई है। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं। उसके बावजूद आज सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे नौतनवा नगर के वरिष्ठ चिकित्सक बाबूलाल मद्धेशिया की पत्नी श्रीमती मालती देवी माता के दर्शन के लिए मंदिर गई हुई थी उनकी गले में दो तोले का सोने का चैन था जिसे किसी महिला ने झपट लिया भीड़ में उन्हें पता नहीं चला और जैसे ही भीड़ से बाहर निकली तब उन्हें पता चला कि उनका चैन गले से गायब है। जिस पर उन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया और पुलिस सहित मंदिर समिति के लोग एकत्रित हो गए और सभी चोर की तलाश में जुट गए। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पीड़ित महिला मालती देवी ने बताया कि दो तोले की सोने की चैन है उसमें हनुमान जी की मूर्ति भी एक लगी हुई है। करीब एक लाख रुपये से अधिक का चैन होना बताया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।