महाराजगंज- पुलिस मुठभेड़ में जनपद में पुलिस का सरदर्द बना अपराधी गिरफ्तार

महाराजगंज- पुलिस मुठभेड़ में जनपद में पुलिस का सरदर्द बना अपराधी गिरफ्तार

महाराजगंज- पुलिस मुठभेड़ में जनपद में पुलिस का सरदर्द बना अपराधी गिरफ्तार
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
शिकारपुर में दो शातिर बदमाश पुलिस की घेराबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने वाले अपराधीयो मे पुलिस टीम ने एक को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल , 03 अदद जिन्दा कारतूस व एक पीस फायर शुदा खोखा कारतूस तथा एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज तड़के थाना सिन्दुरिया पुलिस .प्र0नि0 श्री नासिर हुसैन मय टीम थाना सिन्दुरिया,उ0नि0 उमेश कुमार प्रभारी स्वाट मय टीम, उ0नि0 स्वतंत्र कुमार प्रभारी एसओजी मयटीम, सर्विलांस टीम शिकारपुर में बाइक से जा रहे दो शातिर लुटेरे की घेरा बंदी कर रहे थे कि लूट का आरोपी पुलिस पार्टी पर फायर झोक कर भागने का प्रयास किया किंतु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लूट के आरोपी की पहचान राहुल पाण्डे उर्फ मयंक पाण्डे पुत्र रविन्द्र पाण्डे ग्राम हरखपुरा टोला सोनबरसा थाना घुघली जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।
गिरफ्तार लुटेरे के पास से पुलिस ने एक पिस्टल , 03 अदद जिन्दा कारतूस व एक पीस फायर शुदा खोखा कारतूस तथा एक पल्सर मोटर साइकिल तथा नगद रुपए 28500/- बरारद किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मु0अ0सं0 149/22 धारा 394,504 भादवि से सम्बन्धित थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/22 धारा 307,504,506,353 भादवि व बरामद पिस्टल के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 157/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार बदमाश पुलिसिया पूछताछ में अपने फरार साथी का नाम गौतम उर्फ संदीप पुत्र राजकुमार हरिजन ग्राम परसा गिदही थाना घुघली जनपद महराजगंज बताया है।
बता दे को बीते दिनांक 27.09.2022 को रात्रि में लक्ष्मीपुर कोट में शराब व्यवसायी से लूटे गये 40000/- रु0 तथा दिनांक 05.09.2022 को अभय ज्वैलर्स की दूकान से लूटे गये सोने को नेपाल में बेचने से तथा एक माह पूर्व रमपुरवां नहर के पास एक महिला की सोने की चेन छीनने तथा लगभग 15 दिन पहले जनपद गोरखपुर के शांतिपुरम मसहवां टोला से एक और महिला की सोने की चैन छीनने से जिसको नेपाल में बेच दिया गया था से प्राप्त रुपये है । जिसमें से कुछ रुपये अभियुक्त राहुल पाण्डे के पास बरामद हुआ तथा शेष रु0 अभियुक्त गौतम उर्फ संदीप के पास है जो फरार है । अभियुक्तगण को प्रश्रय एवं सहयोग देने वाले तथा फर्जी पते के सिम कार्ड उपलब्ध कराने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने तथा गैंगस्टर एक्टी की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास है जो इस प्रकार है।
1. मु0अ0सं0 149/22 धारा 394,504,411 भादवि
2. मु0अ0सं0 156/22 धारा 307, 504,506,353 भादवि
3. मु0अ0सं0 157/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।. मु0अ0सं0 324/20 धारा 379,411 भादवि थाना कोठीभार 2. मु0अ0सं0 02/21 धारा 379,411 भादवि । मु0अ0सं0 56/21 धारा 379 भादवि 4.मु0अ0सं0 92/21 धारा 356,379 भादवि .मु0अ0सं0 143/21 धारा 379, 411, 413, 414, 417, 420, 489 भादवि थाना कोतवाली 6.मु0अ0सं0 115/22 धारा 457,380,411 भादवि थाना घुघली 7.मु0अ0सं0 117/22 धारा 379,411 भादवि थाना घुघली 8. मु0अ0सं0 149/22 धारा 394,504,411 भादवि मु0अ0सं0 156/22 धारा 307, 504,506,353 भादवि 9. मु0अ0सं0 157/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 10.मु0अ0सं0 157/22 धारा 392 भादवि थाना चिलुआताल गोरखपुर 11. मु0अ0सं0 323/22 धारा 392 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर . मु0अ0सं0 284/22 धारा 392,323 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर 13. मु0अ0सं0 457/22 धारा 379 भादवि थाना निचलौल
14.मु0अ0सं0 394/22 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे