नौतनवा; सपा के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
नौतनवा; सपा के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
डॉ राम मनोहर लोहिया पी.जी कॉलेज के प्रबंधक तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नौतनवा कुंवर कौशल सिंह ने सोमवार की दोपहर को पीजी कॉलेज में समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलते थे, किसानों के सच्चे हितैषी थे जिसके कारण उन्हें धरतीपुत्र कहा गया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया है। उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:16 बजे आखिरी सांस ली।
मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश