नौतनवा; आनलाइन कंपनी के गोदाम में चोरी का खुलाशा
नौतनवा; आनलाइन कंपनी के गोदाम में चोरी का खुलाशा,चार गिरफ्तार 10लाख नगदी, सामान बरामद
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा कस्बे में 10 अक्टूबर की रात हुए एक आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के डिलेवरी गोदाम में कंपनी से जुड़े कर्मचारियों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ है। चोरी के मामले में नौतनवा थाने की पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर ही चोरी के चार आरोपियों को गिरफतार कर उनके पास से चोरी के सामान व नगदी बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार नौतनवा कस्बे के बाईपास पर आनलाइन सामानों की डिलेवरी के लिए एक गोदाम बनाया गया है।
इस घटना में नौतनवा पुलिस ने गोदाम के इंचार्ज समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जो लोग आनलाइन सामानों की डिलिवरी करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी में मैनेजर सतीश विश्वकर्मा, प्रिंस मझवार , दिलीप यादव व कार्तिक जायसवाल का नाम बताया गया है। इनके पास से 74 पीस डब्बा पैक मोबाइल, दो पीस डब्बा पैक लैपटॉप, एक डब्बा एयर बर्डस व शहद का डिब्बा , डिजिटल लाकर, सीसीटीवी कैमरा व करीब दस लाख नगदी रुपया भी बरामद किया गया है।
पुलिसिया पूछताछ में चोरी के घटना में शामिल लोगों ने बताया कि इस घटना के लिए वे कई दिनों से प्लान बना रहे थे और समय देखकर गोदाम मैनेजर की मिलीभगत से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह ने पत्रकारो को बताया कि 10 अक्टूबर की रात को गोदाम मे हुई चोरी की घटना खुद गोदाम में तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से हुई थी जिसका खुलासा किया गया ह्रै।
चोरी का सामान बरामद कर आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।