सोनौली बार्डर: तस्करी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

सोनौली बार्डर: तस्करी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

सोनौली बार्डर: तस्करी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर के पास पुलिस ने दो युवकों को पकड़कर उनके पास से 2 बोरों में भरे लाखों रुपए का भारतीय सामान जो भारत से नेपाल अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था, उसे बरामद कर सीज कर दिया है।
मिली खबरों के मुताबिक आज तड़के सोनौली पुलिस गश्त पर थी कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फॉरेनवा टोले के रास्ते दो बड़े बोरों में दो युवक विभिन्न तरह का भारतीय सामान भरकर अवैध तरीके से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे थे कि पुलिस ने दोनों दोनों युवकों को जैसे ही रुकने के लिए कहा वह सामान से भरे बोरे को फेंक कर नेपाल की तरफ भागने का प्रयास किया, किंतु पुलिस और एसएसबी जवानों ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। और थाने लाकर बोरे में भरे सामानों की जांच की जांच किया तो विभिन्न तरह के सामान बरामद हुए।
पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम कृष्णा कुमार पुत्र घुरे, मुन्नी लाल पुत्र योगेंद्र निवासी वार्ड नंबर 5 सोनौली बताया है।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल महेंद्र यादव ने बताया कि दो युवकों को पकड़ा गया है, जो भारत से तस्करी कर नेपाल विभिन्न तरह का माल सामान ले जा रहे थे दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 111 कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आदि कार्रवाई की जा रही है।

बरामद सामान एक नजर में —-सोनौली बार्डर: तस्करी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे