स्मार्टफोन छात्रों के सशक्तिकरण में निभाएगा अहम भूमिका– ऋषि त्रिपाठी
स्मार्टफोन छात्रों के सशक्तिकरण में निभाएगा अहम भूमिका– ऋषि त्रिपाठी
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
प्रदेश की सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट देने का निर्णय लिया है। निश्चित रूप से यह स्मार्टफोन छात्रों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा।
उक्त बाते आज बुधवार की दोपहर को भागीरथी कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवा ने छात्र छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही।
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के भागीरथपुर नगर में स्थित भागीरथी कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में विधायक नौतनवा ऋषि
त्रिपाठी ने अज महाविद्यालय के 416 छात्रों मेस्मार्टफोन व टेबलेट वितरण किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “यह स्मार्टफोन जहां एक ओर छात्रों की पढ़ाई में सहायक सिद्ध होगा तो वही रोजगार की सूचनाओं के लिए भी वरदान है।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
महाविद्यालय के 416 छात्रों को स्मार्टफोन प्रदान किया गया तथा विद्यालय प्रबंधतंत्र द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान, कालेज के प्रबंधक संजीव राय के अलावा सी0पी0 मिश्रा, अखिलेश त्रिपाठी, हरिकेश पाठक, दिलीप पाण्डेय, बृजेश मणि त्रिपाठी, कालेज के अध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।