नौतनवा: भारतीय,नेपाली अवैध मुद्रा परिवर्तन का कारोबार हुआ तेज
नौतनवा: भारतीय,नेपाली अवैध मुद्रा परिवर्तन का कारोबार हुआ तेज
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
व्यापारिक महत्व का कस्बा नौतनवा में इस समय एक बार फिर भारतीय नेपाली मुद्रा परिवर्तन का कारोबार काफी चर्चा में है।
कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक के आसपास मुद्रा परिवर्तन करने वाले अवैध कारोबारी झोले में रुपए लेकर भारतीय नेपाली मुद्रा परिवर्तन कर रहे हैं। कुछ नेपाली नागरिक जैसे ही बैंक से भारतीय मुद्रा लेकर बाहर निकलते हैं। मुद्रा परिवर्तन करने वाले लोग उन्हें रोक लेते हैं, और तमाम तरह की कमीशन और प्रलोभन देते हुए बातें कर भारतीय मुद्रा लेकर उन्हें नेपाली मुद्रा पकड़ा देते हैं।
नेपाली नागरिकों से बातचीत के दौरान पैसे की गिनती में भी हेराफेरी कर देते हैं । नेपाली नागरिक सब कुछ जान समझ कर भी अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर जल्द से जल्द भारत से नेपाल चला जाना चाहते है। मुद्रा परिवर्तन करने वाले लोग नेपाली नागरिकों को यह भी बताते हैं कि आप नेपाली नागरिक है और भारतीय मुद्रा को लेकर पुलिस ने आप को पकड़ लिया तो आपको जेल भेज देंगे। इस चक्कर में कुछ नेपाली नागरिक अपने भारतीय मुद्रा उन्हें देकर नेपाली मुद्रा लेते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि कुछ लोग नेपाली नागरिकों को अपने घरों में लेकर चले जाते हैं और उन्हें बैठाकर कहते हैं कि नगद रुपए लेकर जाएंगे तो पुलिस रास्ते में पकड़ लेगी इसलिए आप जाइए आपके अकाउंट में रुपए भेज दिए जाएंगे । नेपाली नागरिक के अकाउंट में कुछ रुपए भेज दिए जाते हैं, और बाकी पैसा हजम कर जाते है। नेपाली नागरिक जब दुबारा आता है और शिकायत दर्ज कराता है तो उससे मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।
अगर समय रहते प्रशासन ने इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया तो किसी दिन बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा सुनील कुमार राय ने कहां कि मामला अब संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जांच कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जायेगा और उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।