जमीन हमारी, दबंगई से मदरसा चला रहे हैं चेयरमैन नौतनवा– गोपाल चौधरी
जमीन हमारी, दबंगई से मदरसा चला रहे हैं चेयरमैन नौतनवा– गोपाल चौधरी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 17 राहुल नगर में स्थित मकतब जामिया अरबिया सेरजुम उलूम मदरसा जो फर्जी तरीके से मेरे भूमि पर दबंगई से नौतनवा के चेयरमैन द्वारा संचालित किया जा रहा है।
उक्त बातें आज गुरुवार की दोपहर को गोपाल नारायण चौधरी ग्रामसभा हरदी डाली के प्रधान और इस क्षेत्र के जमींदार ने कही।
श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान व्यवहार कुशलता में मुझसे कुछ दिनों के लिए मदरसा चलाने के लिए किराए पर भूमि लिए और मदरसा संचालित किया। लेकिन जब उक्त मदरसा शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ को लेकर चर्चा में आया उसके पहले ही हमने श्री खान से अपनी जमीन खाली करने के लिए कहा लेकिन वह बहाना बनाते रहे और खाली नही कर रहे हैं। जिसको लेकर हमने उच्चाधिकारियों का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन अधिकारियों ने बिना भूमि के उक्त मदरसे को ग्रांट पर ला दिया। जिसका मैंने कड़ा विरोध दर्ज कराया, तब कहीं जाकर जांच शुरू हुई।
श्री चौधरी ने यह भी कहा कि जमीन किराए पर लिए थे अब चेयरमैन नौतनवा स्वयं उस जमीन के मालिक बन रहे हैं। जबकि वह जमीन आज भी हम प्रार्थी के आराजी नंबर 667 पुराना भेलिहठा में अंकित है।
श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि फर्जी मदरसे के संचालन से मेरा काफी छवि धूमिल हो रहा है। जिसके कारण मदरसे हम अपनी जमीन से हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के उच्चाधिकारियों को हमने पत्र भेजकर फर्जी मदरसे को बंद कराने और किस तरह से विद्यालय ग्राड पर आया पूरे मामले की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग किया है, और अगर
जरूरत पड़ी तो इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
चेयरमैन नौतनवां गुड्डू खान बोले—
—————————————
इस मामले को लेकर गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवां ने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधर है।चुनाव नजदीक होने कारण विरोधी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। हम भी इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग करते हैं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जाच का जो परिणाम आएगा उसके लिए हम तैयार हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।