चक्रवाती तूफान व ओलावृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान——

चक्रवाती तूफान व ओलावृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान------

नौतनवा क्षेत्र मे चक्रवाती तूफान व ओलावृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान——

कई स्थानों पर गिरे पेड़ तथा बिजली के पोल–

आई एन न्यूज नौतनवा / महाराजगंज  स्थानीय कस्बे में एका एक दोपहर बाद तेज बारिश के साथ ओले पड़ने लगे । नौतनवा क्षेत्र के दर्जनों गावों में चक्रवाती तूफान व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होने की खबर है। कई स्थानों पर पेड़ तथा बिजली के पोल गिर गये है ।

तेज बारिश के साथ पड़े ओले —-

करीब 10 मिनट तक पड़े ओले से बनारसीहां खुर्द, जंगल गुलरिहा ,आजगारहा ,धोतीयहोवा, कजरी, टेढ़ी, रामनगर में गेहूं की फसल पस्त होगई हैं । किसानो को काफी नुकसान होने की सम्भावना है । 

सोमवार को दोपहर बाद एका एक मौसम बदल गया तेज बरसात के साथ कुछ् स्थानो पर ओले पड़ने की खबरे आ रही है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे