नेपाल से आयात कर अर्घाखांची सीमेंट की नौतनवा में आयी बड़ी खेप
नेपाल से आयात कर अर्घाखांची सीमेंट की नौतनवा में आयी बड़ी खेप
आई एन न्यूज रुपन्देही नेपाल:
नेपाल रूपंदेही जिले के (विथरी) मैनियहया स्थित अरघाखांची सीमेंट लिमिटेड ने आज सोमवार को सोनौली सीमा से सीमेंट की दुसरी खेप भारत आ रहा है। नेपाल ने दुसरी बार भारत को सीमेंट का निर्या किया है। सीमेंट की 1500 बोरियों की दुसरी खेप सीमावर्ती क्षेत्र के महाराजगंज जिले के नौतनवा में पहुंचने जा रही है।
नेपाल के रूपंदेही जिले के विथरी स्थित अर्घाखांची सीमेंट लिमिटेड ने सोमवार को दुसरी बार सोनौली बार्डर से सीमेंट की खेप भारत भेजी जा रही है। नेपाल सरकार द्वारा बजट में सीमेंट निर्यात के लिए आठ प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने के बाद नेपाल के उद्योगपति भारत को सीमेंट निर्यात करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
अरघाखांची सीमेंट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेश कुमार अग्रवाल ने
भारतीय नेपाली पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अर्घाखांची सीमेंट एक अच्छी गुणवत्ता वाली सीमेंट सीमावर्ती क्षेत्रों में इस सीमेंट की लगातार डिमांड है। भारत की अपेक्षा नेपाली सीमेंट सस्ता है। सीमेंट सत्ता होने का मुख्य कारण ट्रांसपोर्टेशन खर्चा है। कम से कम खर्च में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों सहित गोरखपुर तक बड़े ही सहजहां के साथ कम खर्चे में पहुंचा सकते हैं। इसके पहले दो ट्रक अरघाखांची सीमेंट को वेदिका अग्रवाल ने रिबन काटकर भारत के लिए आज रवाना किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से पशुपति मुरारका अग्रवाल, गोरख अग्रवाल, कृष्ण पांडे प्रबंधक, रोहित गुप्ता स्टॉकिस्ट नौतनवा, समाजसेवी नंदलाल जायसवाल नौतनवा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सोनौली बॉर्डर, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश ।