नौतनवा: धरना दे रहे ग्रामीणों को प्रशासन ने हटाया,महिलाओं ने हंगामा मचाया
नौतनवा: धरना दे रहे ग्रामीणों को प्रशासन ने हटाया,महिलाओं ने हंगामा मचाया
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव के चौराहे पर स्थित पोखरा की जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर
नौतनवा तहसील परिसर में आज करीब 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष धरने पर बैठ गये । ग्रामीणों के धरना पर बैठने के बाद तहसील प्रशासन पूरे एक्शन में आ गया और नौतनवा तहसीलदार भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर धरना दे रहे लोगों को उठाने में जुट गए। जिसके बाद महिलाओं ने हंगामा और शोर-शराबा शुरू कर दिया।
हालांकि पुलिस के प्रयास और तहसीलदार द्वारा स्वयं धरना दे रहे ग्रामीणों को उठाए जाने से ग्रामीणों मे एक बार आक्रोश उत्पन्न हुआ। लेकिन पुलिस ने मामले को मैनेज कर लिया।
धरना दे रहे ग्रामीणों को धरना स्थल से उठाकर पुलिस हरदी डाली गांव के पोखरे पर ले गयी और कहा कि पुनः पोखरे की पैमाइश होगा।
धरने का नेतृत्व कर रहे सच्चिदानंद मिश्र ने कहा कि हमने पोखरे की जमीन पर कब्जे को लेकर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था। 4 सूत्री मांग रखी थी। स्थानीय प्रशासन हमारी मांग को नजरअंदाज कर दिया । जिसके कारण हम सभी ग्रामीणों को आज धरने पर बैठने के लिए विवश होना पड़ा।
श्री मिश्र ने यह भी कहा कि प्रशासन जबरिया हमें धरना स्थल से भगा रही है, जो न्याय संगत नहीं है। तहसीलदार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ग्रामीण को लेकर मौके पर पहुंची है और आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
धरना देने वालों में मुख्य रूप से रामवृक्ष गौतम, सोभी, राजकिशोर, बैजनाथ, मंगल चौधरी, विमला देवी, रोहित भारती, इंद्रावती, विमला चौधरी, फूलमती चौधरी, भगवती चौधरी, महेंद्र भारती, विशाल सिंह, अर्जुन चौधरी, बलिराम, शैलेश गुप्ता सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।