नौतनवा: श्मसान घाट पर मिट्टी कटान को रोकने के लिए पौधारोपण आवश्यक—गुड्डू खान
नौतनवा: श्मसान घाट पर मिट्टी कटान को रोकने के लिए पौधारोपण आवश्यक—गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा दोमुहान स्थित श्मसान घाट को हरा-भरा, छाव युक्त तथा जमीनी कटान को रोकने के उद्देश्य से पिछले वर्ष वृक्षारोपण कार्य किया गया परन्तु उक्त स्थल की मिट्टी बलुई होने के कारण वहां कोई पौधा नही पनप रहा इस बार पुनः उक्त स्थल पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान द्वारा छावदार पौधा पीपल व बरगद लगाकर बाहर से मिट्टी डाल कर ट्री-गार्ड लगवाया गया है ताकि यह पौधा कल वृक्ष बन दोहरा लाभ दे सके।
पौधारोपण के दौरान पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने बताया कि “इस स्थल पर मिट्टी की मात्रा न के बराबर होने के कारण यहां कोई पौधा लग नही पाता इस बार बाहर से मिट्टी डाल छावदार पौधा लगाया गया है ताकि दाह संस्कार हेतू आने वाले नागरिकों को छाव भी मिले और बाढ़ से होने वाले कटान को रोका भी जा सके।
इस अवसर पर धीरेन्द्र सागर, शाहनवाज खान, राजेश व्वायड, गुड्डू मद्धेशिया, मनोज कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, अमितेश पाण्डेय उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।