सोनौली: श्रीराम जानकी मंदिर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी–अहद
सोनौली: श्रीराम जानकी मंदिर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी–अहद
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली में राजनीति गरमा गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने जहां नगर में एक तरफ बैनर पोस्टर लगाने का होड़ मचा दिया है, वहीं दूसरी तरफ समाज सेवा में भी कहीं से पीछे नहीं रह रहे हैं।
हालांकि कुछ संभावित अध्यक्ष प्रत्याशी एक लंबे समय से समाजसेवा करते हुए जनता से सीधे जुड़े हुए हैं।
बुधवार की शाम को भारत- नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में विख्यात सोनौली के प्रमुख मार्ग पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर के साज सज्जा की जिम्मेदारी युवा समाजसेवी एवं अध्यक्ष प्रत्याशी अहद खान ने थाम ली है।
मंदिर के बरामदे को पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए उन्होंने ग्रीन और रेड मैट स्वंय बिछवाकर सोनौली नगर के इस मंदिर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संदेश दिया है।
इस मौके पर युवा समाजसेवी अहद खान ने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद भगवान हर जगह बसते हैं। हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि भगवान के घर को स्वच्छ और सुंदर रखें।
इसी दिशा में मैं कार्य कर रहा हूं। यह मंदिर हम सभी नगर वासियों का है इसे सुंदर बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, जिसका मैं पालन कर रहा हूं।
श्री खान ने यह भी कहां की मुझसे जितना भी बन पड़ेगा इस मंदिर के लिए करूंगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।