नौतनवा; बच्चे ने छोड़े पटाखे, कमरे में लग गई आग, अफरा तफरी, पहुंचा फायर बिग्रेड

नौतनवा; बच्चे ने छोड़े पटाखे, कमरे में लग गई आग, अफरा तफरी, पहुंचा फायर बिग्रेड

नौतनवा; बच्चे ने छोड़े पटाखे, कमरे में लग गई आग, अफरा तफरी, पहुंचा फायर बिग्रेड
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क;
स्थानीय कस्बे के जय हिंद चौराहे के निकट स्वर्गीय देवी प्रसाद अग्रहरि के तीन मंजिला मकान में आग लग जाने के कारण कुछ देर के लिए मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल रहा। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड विभाग मौके पर पहुंचकर आग बुझाया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा रहा।
सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक शाम को करीब 7:00 बजे अनूप अग्रहरि का पुत्र दूसरे मंजिलें पर घर में ही पटाखा छोड़ रहा था। इस दौरान पटाखे से निकली चिंगारी बगल के कमरे में जिसमें कूड़ा कबाड़ भरा हुआ था पहुंच गया और देखते ही देखते उस कबाड़ घर में आग ने जोर पकड़ लिया। पहले तो घर वालों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझता न देख तत्काल लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन करके बुलाया। फायर बिग्रेड कुछ ही देर मे मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जवान जुट गए और आग को बुझा लिया। आग लगने के बाद मोहल्ले वालों में अफरा तफरी का माहौल रहा। सभी लोग अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी। फायर बिग्रेड की जवानों के अथक प्रयास से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, फिर भी कमरे से धुआं निकलने की खबर है।
बता दें कि उक्त तीन मंजिला मकान में स्वर्गीय देवी प्रसाद अग्रहरि के दो सुपुत्र अमित अग्रहरि और अनूप अग्रहरी अपने पूरे परिवार और बहनों के साथ निवास करते हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे