एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं का हंगामा, विधायक व हियुवा नेता आपस में भिड़े
उप मुख्यमंत्री के आगमन के पहले एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं का हंगामा, विधायक व हियुवा नेता आपस में भिड़े
आई एन न्यूज कुशीनगर डेस्क:
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पास नहीं मिलने को लेकर एयरपोर्ट पर अंदर जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। और कार्यकर्ता अधिकारियों से भिड़ गए।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आए और यहां से देवरिया जिले के पथरदेवा में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने गए। इस दौरान उनके स्वागत में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पास नहीं मिलने एयरपोर्ट पर अंदर जाने को लेकर जमकर हंगामा किया।अधिकारियों से कार्यकर्ता भिड़ गए।
एयरपोर्ट अथारिटी व जिला प्रशासन पर अव्यवस्था का आरोप लगाने वाले कार्यकर्ताओं से अधिकारियों की तू-तू मैं-मैं भी हुई। दूसरी ओर एयरपोर्ट पर किसी बात को लेकर तमकुहीराज के विधायक डा. असीम राय व हियुवा के जिला संयोजक रहे चंद्रप्रकाश यादव ऊर्फ चमन के बीच तीखी झड़प हुई। इसको लेकर एयरपोर्ट पर हंगामे का माहौल बना रहा।
बताया गया है कि उप मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचने लगे। इस दौरान कुछ को पास दिया गया था तो दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर जारी सूची के कुछ वरिष्ठ नेताओं को पास ही जारी नहीं किए गए थे। पास बनने वाली खिड़की पर जब कार्यकर्ता पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारी काउंटर बंद कर कहीं चले गए। इसके बाद कार्यकर्ता प्रवेश द्वार पर पहुंच अंदर जाने की बात करने लगे तो सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कर्मी रोक दिए। इसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया। स्थिति बिगड़ती इसके पहले ही
डीएम व एसपी कुछ मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। दूसरी ओर एयरपोर्ट के अंदर किसी बात को लेकर विधायक डा. असीम राय व हियुवा के जिला संयोजक रहे चंद्रप्रकाश यादव चमन आपस में भिड़ गए। दोनों एक दूसरे की ओर बढ़े तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीचबचाव किया, डीएम एस राजलिंगम ने भी समझाया। जब इस संबंध में भाजपा विधायक व हिुयुवा नेता से पूछा गया तो वीडियो वायरल होने के बाद भी घटना से इन्कार करने लगे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहा कहीं हंगामा नहीं हुआ, कुछ कार्यकर्ताओं को पास समय से नहीं मिला था, उससे कुछ परेशानी हुई।
उत्तर प्रदेश।