सोनौली- प्रभारी कोतवाल पहुंचे खजुरिया गांव,मछुआरा परिवारों के साथ मनाई दिवाली

सोनौली- प्रभारी कोतवाल पहुंचे खजुरिया गांव,मछुआरा परिवारों के साथ मनाई दिवाली

सोनौली- प्रभारी कोतवाल पहुंचे खजुरिया गांव,मछुआरा परिवारों के साथ मनाई दिवालीसोनौली- प्रभारी कोतवाल पहुंचे खजुरिया गांव,मछुआरा परिवारों के साथ मनाई दिवाली
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव लक्ष्मी नगर के टोला खजुरिया जो रोहिणी नदी के तट पर बसा हुआ है। उक्त टोले पर आज सोमवार की शाम को प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव के पुलिस टीम के साथ पहुंचते ही नदी के तट पर बसे गांव के लोग एकत्रित हो गए। जब प्रभारी कोतवाल ने बताया कि वह उनके साथ दीवाली मनाने आए हैं तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना न रहा।
नदी के किनारे झुग्गी झोपड़ी डालकर निवास करने वाले मछुआरा परिवारों को उन्होंने मोमबत्ती, पटाखे, फुलझड़ी और मिठाई उपहार स्वरूप देकर उनके साथ स्वयं खड़ा होकर दीप प्रज्वलित कर उनके खुशी में शरीक होकर उन्हें अपनेपन का एहसास कराया। जिसके कारण उनके खुशी का ठिकाना न रहा। दीपावली के इस पावन पर्व पर उक्त टोले पर पहली बार किसी पुलिस अधिकारी को अपने बीच पाकर उनके प्रसन्नता का ठिकाना न रहा। कुछ तो इस कदर प्रसन्न हुए कि उनकी आंखें भी छलक आयी।
गांव के गणेश निषाद, रामसेवक निषाद, हरिश्चंद्र निषाद, शैलेंद्र कुमार ने कहा कि यह पहला अवसर है कि कोई पुलिस अधिकारी हमारे बीच हमारी खुशियों में शरीक हुआ है। मेरे साथ दीप जलाया यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।
महिलाओं ने भी काफी खुशी का इजहार किया और कहां कि इस अवसर को हम भूल नहीं पाएंगे।
इस मौके पर उक्त गांव के ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह, उनके सहयोगी महेंद्र सिंह भूपेश सिंह कमलेश सिंह भी पहुंच गए वह भी उनके खुशियों में शरीक हुए।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे