लाशों को ठिकाने लगाने का सुरक्षित स्थान बना जंगल

लाशों को ठिकाने लगाने का सुरक्षित स्थान बना जंगल

लाशों को ठिकाने लगाने का सुरक्षित स्थान बना जंगल 

डबल मर्डर से फैली सनसनी 

 आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क

 महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के धवई जंगल अपराधियों की पनाहगाह बनता जा रहा है। लूट हत्या जैसे संगीन अपराध करने के बाद अपराधी लाश को यहां ठिकाने लगा रहे हैं। हाल ही में हत्या कर फेंकी गयी  एक युवक की मिली लाश से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने  शिनाख्त के बाद  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया ।

शव की शिनाख्त के लिए मौके पर पहुंचे मृतक युवक  के रिश्ते में चचेरे भाई मारूफ़ ने बताया कि यह डबल मर्डर का मामला है। मृतक पीर मोहम्मद निवासी कसया जिला कुशीनगर  अपने साथी मैनुद्दीन के साथ मिल कर रोजी रोटी के लिए पुरानी बैट्री का खरीददारी का कारोबार करते था ।  18 मार्च  को सुबह दोनों घर से लगभग 1,50,000 रूपये लेकर पुरानी बैट्रीयों  की खरीदारी के लिए निकले। जो देर रात तक घर नही लौटे तो परिजन परेशान हो गए। मृतक पीर मोहम्मद के साथी मैनुद्दीन की लाश 19 मार्च को फरेन्दा थाना क्षेत्र के कैम्पियरगंज जंगल में हत्या कर फेंकी  हुई मिली । जिसके पेट में चाकू मार कर हत्या किया गया था। घटना की खबर सुनकर परिजनों के पैरोँ तले  जमीन खिसक गयी इसके बाद पीर मोहम्मद की तलाश परिजनो ने और तेज कर दी । जिसकी  भी लाश आज महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के धवई जंगल में फेंकी गयी मिली। जिसके पेट में भी चाकू मर कर  हत्या की गयी थी। शव को देख कर यह  अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनो युवको की किसी और स्थान पर हत्या करके मैनुद्दीन को कैम्पियरगंज जंगल में फेंक दिया गया और पीर मोहम्मद को  पनियरा के जंगल में  फेक दिया गया। ताकी किसी को  इसकी भनक न लग सके। फिलहाल यह दोनो जंगल लाशों को  ठिकाने लगाने के लिए  सुरक्षित स्थान बन गया है । बात कर इन जंगलों की तो आये दिन इन जंगलों में युवक- युवतीयों ,और बुजुर्गो की लाशें मिलती रहती है । 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे