नौतनवा: छठ घाटों की व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने में गुड्डू खान ने संभाला फावड़ा

नौतनवा: छठ घाटों की व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने में गुड्डू खान ने संभाला फावड़ा

नौतनवा: छठ घाटों की व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने में गुड्डू खान ने संभाला फावड़ा
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
दीपावली पर्व के सकुशल संम्पन्न होने के बाद नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान पूरी लगन व निष्ठा के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियो में जुट गए है इसी कड़ी में नगर के सभी तीनो छठ घाटों डॉ0 राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज छठ घाट, भुंडी छठ घाट व दोमुहान छठ घाट की चल रही तैयारियो का जायजा लेने पहुचे और खुद झाड़ू लगाया, तालाब की साफ-सफाई की और लाइटिंग, सजावट व व्रतियों के आने जाने वाले रास्तों का निरीक्षण कर मातहतों को युद्ध स्तर पर कार्य करने का दिशा निर्देश दिया और हर छठ घाट पर यल0ई0डी0 स्क्रीन टी0वी0 भी लगाने की बात कही।
पर्व की महत्ता को देखते हुए पालिका अध्यक्ष कोई जोखिम नही उठाते इसलिए जब तक यह पर्व सकुशल संम्पन्न नही हो जाता तब तक खुद मानीटरिंग कर व्यवस्था चाक-चौबन्द करने में लगे रहते है।
सभी छठ घाटों की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “नगर के सभी तीनो छठ घाट पर युद्ध स्तर पर कार्य शुरू हो गया है और दो से तीन दिनों मे सभी घाट बदला-बदला नजर आएगा इसके अलावा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।
इस अवसर पर सभासद चन्दन चौधरी, प्रमोद पाठक, सफाई प्रभारी गोविन्द प्रसाद, मजीद,सफीक,ग्यासुदीन आदि लोग उपस्थित रहे।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे