नौतनवा: भारतीय- नेपाली मुद्रा की बड़ी खेप,फर्जी आधार कार्ड के साथ चार नेपाली गिरफ्तार

नौतनवा: भारतीय- नेपाली मुद्रा की बड़ी खेप,फर्जी आधार कार्ड के साथ चार नेपाली गिरफ्तार

नौतनवा: भारतीय- नेपाली मुद्रा की बड़ी खेप,फर्जी आधार कार्ड के साथ चार नेपाली गिरफ्तार
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के चार नेपाली नागरिकों को भारत का निवास प्रमाण पत्र तथा फर्जी व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर ( आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवा कर बैंको में पैसे के प्रलोभन में फर्जी तरीके से खाता खोलवा कर पैसो का लेन-देन किए जाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक भारत-नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के क्रम मे आज नौतनवा प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने मुखबिर की सूचना पर नौतनवा कस्बे के एक्सिस बैंक के सामने से चार व्यक्तियों के पास से 30560/भारतीय रुपये व 1800/ नेपाली रुपये बरामद कर चारों को अपने हिरासत में ले लिया, और थाने लाकर जब उनसे पूछताछ किया तो उनके पास से एक बण्डल में 04 अदद कूटरचित आधार कार्ड ,01 मतदाता परिचय पत्र नेपाली, 01 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र,01 पैन कार्ड,चार अदद मोबाइल फोन भी बरामद किया।
पकड़े गए चारों नेपाली नागरिकों ने अपना नाम दिपेन्द्र साहनी पुत्र रमाशंकर साहनी निवासी ठाकुर नगर टोला हतवा जनपद गोरखपुर।
रामचरन साहनी पुत्र रामप्रसाद साहनी निवासी असुरैना वार्ड नं0 6 सम्मरी माई गांव पालिका थाना बिचउवापुर जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल ।
रामहरि केवट पुत्र रामकिशुन केवट निवासी असुरैना वार्ड नं0 6 सम्मरी माई गांव पालिका थाना बिचउवापुर जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल।
सुखदेव केवट पुत्र अवधेश केवट निवासी असुरैना वार्ड नं0 6 सम्मरी माई गांव पालिका थाना बिचउवापुर जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल बताया ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा सुनील कुमार राय ने बताया कि चार नेपाली नागरिकों को पकड़ा गया है। जिनके पास से भारतीय और नेपाली मुद्रा बरामद किए गए हैं। कूट रचित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए चारों के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468,469,471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे