टी20 विश्वकप:, जिम्बाब्वे ने एक रन से पाकिस्तान को हराया
टी20 विश्वकप:, जिम्बाब्वे ने एक रन से पाकिस्तान को हराया
आई एन न्यूज स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान टीम T20 वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर का शिकार हो गई आज गुरुवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले में
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे टी20 विश्व कप 2022 पाकिस्तान की लगातार दूसरा मैच हार चुकी है। भारत के बाद जिम्बाब्वे ने भी पाकिस्तान को हरा दिया है। जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई और एक रन से यह मैच हार गई। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा बन गया है। जिम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है। पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी गेंद में तीन रन की जरूरत थी, लेकिन शाहीन अफरीदी एक रन ही बना पाए और पाकिस्तान की टीम यह मैच हार गई।