नेपाल: भैरहवां मे भारतीय मूल के दो लुटेरे गिरफ्तार, आधुनिक हथियार बरामद
नेपाल: भैरहवां मे भारतीय मूल के दो लुटेरे गिरफ्तार, आधुनिक हथियार बरामद
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की रूपनदेही जिले की पुलिस ने लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका- 6 महिलवार स्थित लुंबिनी रेमिट एंड कम्युनिकेशन के कर्मचारियों से अभी हाल ही में 10 लाख 90 हजार रुपए लूट लिया था जिसको लेकर नेपाल पुलिस काफी बेचैन है और अपराधियों की तलाश में निरंतर लगे रहे इसी क्रम में पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित कर। उक्त लूट में शरीक दो व्यक्तियों को आधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बताते चलें कि उक्त लूट में जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह भारतीय मूल के गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी है । जिनके नाम सुनील कुमार साहनी और सहजनवां निवासी शशिकांत भट्ट हैं।
नेपाल पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से आधुनिक हथियार सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, एक मैगजीन, 5 गोलियां, एक पिस्टल, भारतीय नंबर की एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
रूपनदेही जिले के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी श्यामू आर्यल ने बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
रूपंदेही नेपाल।