भैरहवा: सांस्कृतिक मेला में जलवा बिखेरेगे भारत के भोजपुरी सुपरस्टार कलाकार

भैरहवा: सांस्कृतिक मेला में जलवा बिखेरेगे भारत के भोजपुरी सुपरस्टार कलाकार

भैरहवा: सांस्कृतिक मेला में जलवा बिखेरेगे भारत के भोजपुरी सुपरस्टार कलाकार
आई एन न्यूज़/ नेपाल /भैरहवा
सवाददाता /महेश गुप्ता
भैरहवा: लायन्स क्लब अफ लिगेसी द्वारा आयोजित मेला जो ३ नवम्बर से 13 नवम्बर तक भैरहवा में 10 दिवसीय ‘प्रथम सिद्धार्थनगर सांस्कृतिक मेला आयोजित किया गया हैं । जिसमें स्थानीय, राष्ट्रिय तथा अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का सहभागिता होगा । मेला में ‘डान्स आइडल प्रतियोगिता’ का आयोजना किया गया हैं।
भैरहवा सिनपा वडा नम्बर ४ स्तिथ श्रीराम जानकी हनुमान मन्दिर के प्रंगाड मे १० दिवसीय ‘प्रथम सिद्धार्थनगर सांस्कृतिक मेला में व्यावसायिक, कृषि, बाल उद्यान, होटल तथा रेस्टुरेंट लगायत 50 से अधिक प्रदर्शनी स्टाल होगा ।
आयोजक क्लब के अध्यक्ष रविकान्त उपाध्याय ने बताया हैं की कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार के साथ साथ नेपाल के राष्ट्रिय कलाकार ज्योती मगर, प्रिति आले, हेमन्त शर्मा, दुर्गेश थापा, प्रकाश सपूत, कर्णराज गिरी, प्रिति पासवान बबिता धिताल सहित तमाम कलाकार की प्रस्तुति होगा। भारत के भोजपुरी सुपरस्टार कलाकार रितेश पाण्डे, समर सिंह, शिल्पीराज आदि कलाकार भी अपना जलवा बिखेरेगे।
कार्यक्रम संयोजक राजन शुक्ल ने बताया हैं की डान्स आइडल में प्रथम पुरुस्कार रु ३० हजार पाँच सौ 55 द्वितीय पुरुस्कार रु १5 हजार पाँच सय ५५, तृतीय पुरुस्कार रु १० हजार पाँच सय ५५ और पाँच हजार पाँच सौ ५५ रुपये सान्त्वाना पुरस्कार रखा गया हैं। मेला के अन्तिम के दो दिन कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजना होगा।
मेला में प्रवेश शुल्क विद्यार्थी के लिए रु ५० और अन्य लोगो के लिए रु ७० रखा गया हैं ।
पत्रकार सम्मेलन में लायन्स इन्टरनेशनल–३२५ ‘पी’ के कोषाध्यक्ष विनोद खरेल, लायन्स इन्टरनेशनल–३२५ ‘पी’ के एरिया चिफ सङ्गम न्यौपाने , क्लब के पदाधिकारी उमा शंकर पाठक,शैलेश उपाध्याय, संदीप अग्रहरि, आकाश चौधरी, लगायत उपस्थित रहे।
रूपंदेही नेपाल।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे