सोनौली बॉर्डर: एसएसबी जवानों ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा, मामला पुलिस तक
सोनौली बॉर्डर: एसएसबी जवानों ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा, मामला पुलिस तक
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा सरहद से सटे तिलहवां टोले के पास एसएसबी जवानों ने दो मजदूरों को पकड़ कर कैंप में लेजाकर उन्हें जमकर पीटा और 6 घंटे तक बैठाए रखने के बाद देर शाम को जवानों ने दोनों मजदूरों को छोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक एसएसबी जवानों के पिटाई से चोटिल युवक बुद्धू सहानी पुत्र सुरेश साहनी निवासी वार्ड नंबर 4 तिलहवा सोनौली जब कि दुसरे ने अपना नाम विनय पुत्र राजाराम निवासी बिहार जो तिलाहवा टोले रहकर मजदूरी करता है। उसने सोनौली पुलिस को दिए गए तहरीर में एसएसबी जवानों पर आरोप लगाया है कि बीते दिन शुक्रवार को करीब 10:00 बजे दोनों मोटरसाइकिल से 5- 5 पीस टाइल्स लेकर नेपाल की तरफ जा रहे थे, कि रास्ते में ही एसएसबी के जवानों ने उन्हें रोक लिया और यह कह कर कैंप ले गए कि चलो हमें पहुंचा दो और फिर चले आना। जैसे ही दोनों युवक उन्हें बाइक पर बैठा कर डांडाहेड कैम्प पर ले गए एसएसबी जवानों ने उन दोनों को भी कैम्प में मोटरसाइकिल सहित बैठा लिया। और तस्करी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए बुरी तरह मुर्गा बनाकर पीटने लगे। दोनों युवकों ने एसएसबी जवानों पर यह भी आरोप लगाया है कि उनके बैकसाइड, हाथ और जंघे पर बुरी तरह से पीटने का का निशान मौजूद है। दोनों युवकों ने अपने निशान भी दिखाते हुए बताया कि एसएसबी के जवानों ने जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया उस तरह का व्यवहार पशुओ के साथ भी नहीं किया जाता है। दोनों युवकों ने भी बताया कि देर शाम को हमें जवानों ने छोड़ दिया हम किसी तरफ पैदल लगड़ाते हुए गांव में आए और अपना इलाज कराएं।
इस पूरे मामले से सोनौली पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया गया है। एसएसबी जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे कोई तहरीर नहीं मिली है और न ही यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। संज्ञान में आते ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।