आम आदमी पार्टी ने नौतनवा के गांधी चौक पर किया नुक्कड़ सभा
आम आदमी पार्टी ने नौतनवा के गांधी चौक पर किया नुक्कड़ सभा
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
आम आदमी पार्टी ने झाड़ू चलाओ अभियान के तहत नौतनवा के गांधी चौक पर किया नुक्कड़ सभा और पार्टी के पदाधिकारों ने अपने विचार रखे।
आज शनिवार की दोपहर को नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए
गुड्डू ठाकुर ने कहा कि राजनैतिक गन्दगी को दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी देश घर में झाड़ू चलाओ अभियान चला रखा है।
इसी क्रम में आज हम सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी गांधी चौक पर लोगों को जागरूक करते हुए सभा के माध्यम से अपनी पार्टी की नीतियों को बताया है। उन्होंने यह भी कहां की आम आदमी पार्टी राजनैतिक संगठन है। जिसके सत्ता में स्थापित होते ही सारी समस्याए दूर हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहां कि आम आदमी पार्टी की सरकार जिस भी प्रदेश में हैं वहाँ की जनता खुशहाल हो रही है। उनकी पार्टी पूरी ईमानदारी के साथ जनता के हितो के लिए कार्य कर रही है।
श्री ठाकुर ने यह भी कहां कि अब हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि मौलिक आवश्यकताओं को मुक्त करना हैं। एवं ऐसे पार्टी को वोट करना हैं जो जनहित में कार्य करें।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।