फरेंदा : कांटे की लड़ाई में विजय प्रताप अध्यक्ष व वीरेंद्र महामंत्री निर्वाचित

फरेंदा : कांटे की लड़ाई में विजय प्रताप अध्यक्ष व वीरेंद्र महामंत्री निर्वाचित

 फरेंदा : कांटे की लड़ाई में विजय प्रताप अध्यक्ष व वीरेंद्र महामंत्री निर्वाचित

आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज का ब्लाक स्तरीय चुनाव ब्लाक संसाधन केन्द्र फरेन्दा में चुनाव अधिकारी केशव मणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र के नेतृव में शनिवार को हुआ । चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये प्रदुम्न कुमार सिंह एवं विजय प्रताप पांडेय एवं महामंत्री के लिये आनन्द पाल गौतम और वीरेन्द कुमार मौर्य ने पर्चा भरा अध्यक्ष पद पर विजय प्रताप पाण्डेय और महामंत्री वीरेंद्र मौर्य कांटे की लड़ाई में निर्वाचित घोषित हुए। विजय प्रताप पाण्डेय अपने निकटम प्रत्यासी प्रद्युम्न सिंह को 34मतो से पराजित किया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विजय प्रताप पाण्डेय कुल 200मत प्राप्त किया और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रद्युम्न सिंह को 166मत मिला। वही महामंत्री पद पर वीरेंद्र मौर्य 39मत से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आनन्द पाल गौतम को पराजित किया। महामंत्री पद के उम्मीदवार रहे वीरेंद्र मौर्य को कुल 202मत और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आनन्दपाल गौतम को 166मत प्राप्त हुआ था।महामंत्री में 7मत अवैध हुए और अध्यक्ष के मत में 6मत अवैध हुए थे। तहसील स्तरीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव कुल 404 मतदाता है जिसमें 372 वोट पर मतदान हुआ मतदान शांति पूर्ण ढंग से हुआ ।32लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया था।विजयी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी व जिला महामंत्री सत्येन्द्र मिश्र ने दिलाई। मतदान के दौरान बहुत सारे शिक्षक गण और शिक्षकायें मौजूद थी। महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे