भैरहवा भन्सार ने दो करोड रुपए का अवैध सामान किया सीज
भैरहवा भन्सार ने दो करोड रुपए का अवैध सामान किया सीज
महेश गुप्ता
आई एन न्यूज़ भैरहवा/नेपाल
भैरहवा भन्सार कार्यालय ने भारत सीमा से नेपाल में अवैध रूप l लाये गए २ करोड अधिक सामान को किया बरामद ।
भैरहवा भन्सार कार्यालय के प्रमुख मनिराम पौडेल ने बताया है की मेरे नेतृत्व के टोली ने दिन मंगलवार को
अवैध रूप लाये जाने की गोप्य सूचना और लोकेशन के आधार में गोदाम से जा रहा सामान रास्ते में कपिलवस्तु और रुपन्देही प्रशासन के सहयोग में गोदाम तक पहुँच कर सामान बरामद किया गया।
मंगलवार को सुबह लगभग ५ बजे बुटवल से एक पिकअप से कपडा, सुबह ८ बजे कपिलवस्तु के पकडी से एक पिकअप में सुर्ती और कपिलवस्तु चाकाचौडा सीमा के मायादेवी वडा नम्बर ८ बरकुल में तस्कर लोगो ने स्टक बना कर रखे हुए गोदाम से कपडा, जुत्ता, चप्पल, सुर्ति, गुटखा के प्याकिङ सामान, रेक्सीन लगायत के वस्तु छापेमारी में बरामद हुआ हैं।
प्रारम्भिक तथ्यांक अनुसार २ करोड से अधिक सामान हैं। बरामद हुए सम्पूर्ण सामान के तथ्यांक संकलन हो रहा हैं सम्पूर्ण सामान लिलाम होगा।
रूपंदेही नेपाल।