नेपाल:तराई मधेश जनता पार्टी (टाईगर्स) द्वारा निर्वाचन बहिष्कार की घोषणा
नेपाल:तराई मधेश जनता पार्टी (टाईगर्स) द्वारा निर्वाचन बहिष्कार की घोषणा
आई एन न्यूज़ नेपाल /भैरहवा
महेश गुप्ता
भैरहवा: तराई मधेश जनता पार्टी (टाईगर्स)पार्टी के केन्द्रीय सचिव मेजर पाण्डेय ने मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन में बताया हैं की आगामी २० नवम्बर / मंसिर ४ गते दिन रविवार को
होने वाले प्रतिनिधि सभा एवं प्रदेश सभा सदस्य निर्वाचन में पार्टी द्धारा सहभागिता बहिष्कार करने का घोषणा किया। पार्टी और सरकार बीच विगत में हुए ११ बुँदे सम्झौता कार्यान्वयन न होने के कारण निर्वाचन बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया हैं ।
पार्टी के कार्यकर्ताओ के उपर लगाए गए झुठा मुद्दा खारिज ना होना ,सहिद परिवार को उचित क्षतिपूर्ति उपलब्ध ना कराना , झुठे मुद्दा में फरार कार्यकर्ता को अपने देश में शान्तिपूर्ण रुप से रहने का वातावरण ना मिलाना, सुकुम्बासी समस्या समाधान ना करना, संविधान संशोधन ना करना, नागरिकता से वंछित बाल ,बालिका का समस्या का समाधान लगायत हम लोगो का माग ना पुरा होने के कारण बाध्य होकर निर्वाचन बहिष्कार करने का निर्णय अपनाना पड़ा ।
रूपंदेही नेपाल।