जागरूकता अभियान: पुलिस अंकल बोले, पापा से कहो, हेलमेट लगाएं

जागरूकता अभियान: पुलिस अंकल बोले, पापा से कहो, हेलमेट लगाएं

जागरूकता अभियान: पुलिस अंकल बोले, पापा से कहो, हेलमेट लगाएं
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
स्थानीय प्रभारी कोतवाल महेंद्र यादव आज सुबह सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के आइडियल पब्लिक स्कूल में पहुंच गए और क्लास में बच्चों से मिलकर उनसे बोले कि आप सभी पापा, मम्मी से कहो कि हेलमेट लगाएं। बच्चों ने उन्हें आश्वस्त किया कि अंकल की बात मम्मी पापा को जरूर बताएंगे।
आज गुरुवार को आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोनौली पुलिस द्वारा आयोजित बच्चो के जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव ने आज बड़ी संख्या में विद्यालय के उपस्थित बच्चो को संबोधित करते हुए कहां की आप सभी देश के भविष्य हैं। आप सभी को अपने माता-पिता को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट लगाने सुझाव देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कार से सफर करते समय अपने माता-पिता और भाई बहन को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करिए और उन्हें आवश्यक रूप से इसकी हिदायत दे।
श्री यादव ने महिला सशक्तिकरण, एंटी रोमियो और 1090 महिला हेल्पलाइन के संबंध में छात्रों को बताते हुए उन्हें जागरूक किया।
श्री यादव ने यह भी कहा कि नवंबर यातायात माह है। इस माह में प्रत्येक व्यक्ति को समझाया और बताया जाता है कि सड़क पर चलने का नियम तथा सुरक्षा के मानक उपकरणों का इस्तेमाल अवश्य करें।
कार्यक्रम में आइडियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जुनेद अहमद ने कहा कि पुलिस अंकल द्वारा दिया गया सुझाव काफी ज्ञान परख है। इस सुझाव को प्रत्येक बच्चों को अपनाना चाहिए। जिससे कि दुर्घटना में होने वाले असमय मौत से बचा जा सके।
इस मौके पर पुलिस के एंटी रोमियो की पूरी टीम, विद्यालय के प्रधानाचार्य जुनेद अहमद, अध्यापक सर्वेश पांडे, संदीप पांडे, इंद्रजीत यादव, समीर अहमद, सहित तमाम पुलिसकर्मी और अध्यापक गण मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे