सोनौली बॉर्डर: जबरिया यात्रियों को बसों में बैठाने वाले दो दलाल गिरफ्तार, हड़कंप
सोनौली बॉर्डर: जबरिया यात्रियों को बसों में बैठाने वाले दो दलाल गिरफ्तार, हड़कंप
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा के अंतरराष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली में नेपाल से भारत आ रहे यात्रियों को जबरिया बसों में बैठाने और उनसे पैसा वसूली के लिए मारपीट करने पर आमादा दो दलालों को पुलिस गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस के इस कार्रवाई से भारत और नेपाल दोनों सीमाओं में बैठे दलालों में हड़कंप मच गया है।
खबरों के मुताबिक प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव अपने पुलिस जवानों के साथ कस्बे में गश्त पर थे कि तभी रोडवेज बस स्टैंड के पास दो युवक यात्रियों को रोककर जबरिया एक बस में बैठाने को लेकर यात्रियों से बाता कहीं कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि दोनों युवक यात्रियों से मारपीट कर लेगे। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर उनसे और यात्रियों से पूछताछ किया तो पता चला कि दोनों युवक दलाल हैं। नेपाल से आने वाले यात्रियों को जबरिया बसों में बैठाकर उनसे धन उगाही करते हैं, और आनाकानी करने पर यात्रियों से मारपीट करने से परहेज नहीं करते है।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव ने बताया कि दो युवक पकड़े गए हैं, जिनके नाम राजकुमार पुत्र छोटेलाल, देवेंद्र पुत्र मोहन सिंह निवासी मौलाना आजाद नगर नौतनवा, महाराजगंज बताया है। दोनों युवकों को चालान कर दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।