नौतनवा: दलित बस्ती में सेवा भारती ने लगाए निशुल्क चिकित्सा शिविर
नौतनवा: दलित बस्ती में सेवा भारती ने लगाए निशुल्क चिकित्सा शिविर
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा के इंदिरा नगर वार्ड नंबर 1 में आज सेवा भारती द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डॉक्टर ज्योति तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजेश मणि त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।
आज रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे वार्ड नंबर 1 इंदिरा नगर में महात्मा बुध के मंदिर कंपाउंड में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में दलित बस्ती के लोग उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।
सेवा भारती के तत्वाधान में लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में महिला चिकित्सक ज्योति और चिकित्सकों की टीम ने महिला पुरुष तमाम लोगों की जांच की और कुछ को आवश्यक दवा तो कुछ लोगों को उचित परामर्श दिया। चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर अतुल चंद त्रिपाठी सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पहले भारत माता के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मुख्य रूप से सीता राम लोहिया पूर्व चेयरमैन नौतनवा, ओम प्रकाश वर्मा, किशोर मद्धेशिया, संजय पाठक, संदीप सिंह, सुनील गौतम सहित वार्ड के तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश जायसवाल ने किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।