सोनौली कोतवाली में प्रभारी कोतवाल ने बाटी मिठाई
सोनौली कोतवाली में प्रभारी कोतवाल ने बाटी मिठाई
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क;
भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमान्
सोनौली कोतवाली में आज प्रभारी कोतवाल और सिपाहियों ने मिठाई बाटी और कुछ को जलपान भी कराया।
रविवार को सोनौली कोतवाली के सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक काफी प्रसन्न रहै। लोगों में मिठाई बाटी। कारण किसी की पोस्टिंग और विदाई का नहीं, बल्कि प्रभारी कोतवाल और समस्त सिपाहियों एवं आमजन के सहयोग से कोतवाली में स्थित कार्यालय के द्वितीय तल की छत पड़ रहा था।
इस मौके पर छत लगाने वालों को प्रभारी कोतवाल महेंद्र यादव ने पहले मिठाई खिलाई उसके बाद जलपान कराया।
बता दें कि पिछले माह क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह ने द्वितीय तल पर छत लगवाने के लिए पूजन कर संकल्पित हुए थे। जिसके कारण उनके निर्देशन में प्रभारी कोतवाल महेंद्र यादव के प्रयास से रविवार को छत लगाने का कार्य पूर्ण हो गया। जिसके कारण होमगार्ड से लेकर महिला आरक्षी, पुरुषार्थी सहित सभी उपनिरीक्षक काफी प्रसन्न रहे।
बताते चलें कि कार्यालय के द्वितीय तल पर छत लग जाने के कारण अब तमाम सिपाहियों को आवास की समस्या से निजात मिल जाएगा। सिपाहियों को क्षेत्र में रहने और गस्त कर दें सहायता होगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।