सोनौली: पारिवारिक कलह से दुखी युवक ने खा लिया जहर, मौत
सोनौली: पारिवारिक कलह से दुखी युवक ने खा लिया जहर, मौत
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बरगदवा उर्फ गनवरिया गांव में बीती रात एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने से इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रविवार की रात शैलेश पासवान (29)निवासी बरगदवा उर्फ गनवरिया थाना सोनौली ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिजन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक मृतक शैलेष पासवान की शादी लगभग दस वर्ष पहले पूजा के साथ हुई थी। पूजा और शैलेश से दो बच्चे हैं। बीते शाम को घर में किसी बात को लेकर आपस में कुछ मनमुटाव हुआ उसने इस बात को दिल पर ले लिया और जहरीला पदार्थ खाकर अपनी लीला समाप्त कर ली।
इस संबंध में सोनौली प्रभारी कोतवाल महेंद्र यादव ने बताया कि मृतक शैलेश पासवान के शव को कब्जे में लेकर विमलेश पासवान के तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।