नौतनवा: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक, जीत का दिए मंत्र
नौतनवा: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक, जीत का दिए मंत्र
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
निकाय चुनाव को लेकर आज नौतनवा नगर स्थित गायत्री मंदिर पर आगामी नगर निकाय चुनाव के निमित्त भारतीय जनता पार्टी तैयारी बैठक आयोजित की गई। जिसके बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सहसंयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ अरुणेश शुक्ला थे।
मुख्य अतिथि संजीव राय ने बैठक में नगर के सभी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने की बूथ स्तर पर टीमें गठित की। सभी वार्डों में बूथ अध्यक्ष के अलावा दो-दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। उन्होने कहा कि जब सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रतिदिन नगर के वार्ड में प्रचार के लिए निकले तभी नौतनवा नगर में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा। पदाधिकारी गण तथा मंडल में निवास करने वाले जिला क्षेत्र एवं प्रदेश के पदाधिकारी गण, सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण, सभी सेक्टरों के संयोजक एवं प्रभारी गण, सभी बूथों के अध्यक्ष व बूथ समिति के सदस्य गण, पार्टी के संभावित अध्यक्ष व सभासद के प्रत्याशी गण तथा नगर मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय अग्रहरि एंव संचालन सुनील श्रीवास्तव ने किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, गिरजेश अग्रवाल, सीताराम लोहिया, बृजेंद्र श्रीवास्तव, बृजेश मणि त्रिपाठी,जितेंद्र जयसवाल, सुधाकर जायसवाल,किशोर गुप्ता, अखिलेश त्रिपाठी, मनजीत कौर, कुसुम सिंह, दुर्गा मद्धेशिया, राहुल गौंड, हरिशंकर जायसवाल, गोपाल सोनकर, सुनील गुप्ता,संजय पाठक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील श्रीवास्तव ने किया जबकि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश ।