नेपाल: चुनाव प्रचार थमा, 20 को होगा मतदान, सीमा सील
नेपाल: चुनाव प्रचार थमा, 20 को होगा मतदान, सीमा सील
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रूपंदेही जिले में प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय विधानसभा का चुनाव प्रचार आज गुरुवार के मध्य रात से बंद हो जाएगा। प्रचार के इस अंतिम छ्ड़ में सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है। प्रत्याशी अपने धन और बल से लेकर हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में तमाम तरह के प्रलोभन से लेकर उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। लेकिन नेपाली मतदाता अभी मुखर नहीं हो रहे हैं। जिसके कारण मतदाताओं का रुझान किस दल के समर्थन में है वह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। फिलहाल 20 नवंबर को मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले को कैद करेंगे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।