नौतनवा: पूर्व विधायक ने निकाय चुनाव को लेकर की बैठक:
नौतनवा: पूर्व विधायक ने निकाय चुनाव को लेकर की बैठक
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
निकाय चुनाव को लेकर आज नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने पहले नौतनवा कार्यालय पर फिर सोनौली में अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर विचार विमर्श किया।
बता दें कि नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी जो बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़े थे आज सुबह एकाएक अपने नौतनवा स्थित कार्यालय पहुंचे, इनके कार्यालय पहुंचने के कुछ ही देर बाद उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नगर पंचायत और नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए समीक्षा बैठक कर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का राय भी जाना। इसके उपरांत विधायक अमनमणि सोनौली पहुंचे । सोनौली के एक होटल में बैठकर अपने समर्थकों के साथ चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया।
बैठक के दौरान अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि नौतनवा व सोनौली नगर पंचायत में हम सभी पूरे दमदारी
के साथ चुनाव लड़ेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रह्लाद प्रसाद पूर्व ब्लाक प्रमुख नौतनवा, प्रिंस सिंह राठौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।