नेपाल चुनाव आज: बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसीया अलर्ट, पेट्रोलिंग हुई तेज
नेपाल चुनाव आज: बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसीया अलर्ट, पेट्रोलिंग हुई तेज
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आज आधी रात से भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा को अगले 10 घंटों के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया।
भारत नेपाल का अंतरराष्ट्रीय महत्व का बॉर्डर सोनौली नेपाल में चुनाव को लेकर आज रविवार बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया है।
नेपाल से केवल पर्यटक बस और एंबुलेंस को छोड़कर किसी अन्य तरह के वाहन का आवागमन नहीं होगा।
बता दें कि आज 20 नवंबर को प्रतिनिधि सभा, प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों के उम्मीदवारों के लिए आज मतदान हो रहा है।
जिसके मद्देनजर नेपाल में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नेपाली प्रशासन ने कमर कस रखा है। नेपाल सरकार ने आज रात से ही बॉर्डर को पूरी तरह सील करने का निर्णय लिया है। पैदल आवागमन भी पूरी तरह से ठप है। आज 20 तारीख को मतदान संपन्न होने के बाद शाम 6:00 बजे से नेपाल से आवागमन प्रारंभ हो जाएगा।
हालांकि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों ने गश्त तेज कर दिया है। भारत से नेपाल आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिससे कि चुनाव में खलल पैदा न कर सके। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने पेट्रोलिंग तेज कर दिया है। भारतीय सीमा में नेपाल जाने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रहा है। जिनके पास नेपाली नागरिकता है उन्हें कि नेपाल में प्रवेश किया जा रहा है। जिसेसे कि वह अपना मतदान कर सकें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।