विधायक सोनौली के कई प्रतिष्ठानों पर पहुंचे ,व्यापारियों से जाना हाल
विधायक सोनौली के कई प्रतिष्ठानों पर पहुंचे ,व्यापारियों से जाना हाल
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवा आज शाम को एकाएक भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय महत्व के व्यापारिक कस्बा सोनौली में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बैठकर उन्होंने व्यापारियों से उनका कुशलक्षेम पूछा और स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा की।
आज मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे विधायक ऋषि त्रिपाठी सोनौली बॉर्डर पहुंच गए। सोनौली कस्बे में स्थित कई प्रतिष्ठानों पर बैठकर उन्होंने व्यापारियों का कुशल क्षेम पूछा और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। कपड़ा व्यवसाई राहुल अग्रवाल, जोगिंदर मद्धेशिया, उमेश कुमार की दुकान में बैठकर जलपान किए और व्यापारियों का कुशलक्षेम पूछे और व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही व्यापारियों की समस्या समाधान हो जाएगा। पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी, बिजली कटौती रोकी जाएगी। व्यापारियों को किसी तरह का असुविधा नहीं होने पाएगा।
इस मौके पर भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, युवा नेता बृजेश त्रिपाठी, व्यापारी नेता बबलू सिंह, गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा, संजीव जायसवाल भाजपा नेता, प्रताप मद्धेशिया, आशुतोष त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह, राहुल गौड़, संजय पाठक सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।